Physical Address

304 North Cardinal St.
Dorchester Center, MA 02124

How to Improve CIBIL Score in 2024

बैंको के द्वारा बहुत से लोगों को बैंक लोन आसानी से मिल जाता है। वही दूसरी और बहुत से लोगों की चप्पल घिस जाती है, बैंको के चक्‍कर लगते हुऐ, पर उनको बैंक लोन नहीं मिलता है। इसका कारण क्या है?

क्या आपको पता है, अगर नहीं तो आप सही जगह है। आज के इस आर्टिक्ल को आप पूरा पढ़ेगें तो आप आसानी से समझ पायेंगे की Cibil Score क्यो जरूरी है, बैंक से लोन लेने के लिए।

आप सभी पाठकों का MoneySetu.com मे स्वागत है।

What is CIBIL?

CIBIL का मतलब क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो इंडिया लिमिटेड है। यह एक क्रेडिट इंफॉर्मेशन कंपनी है, जो की व्यक्तियों और संगठनों की सभी क्रेडिट-संबंधित गतिविधियों के रिकॉर्ड के रखरखाव संबंधी कार्य में लगी हुई है।

What is CIBIL Score?

CIBIL कंपनी के अनुसार “CIBIL Score आपके क्रेडिट इतिहास का तीन अंकों का संख्यात्मक सारांश है। यह स्कोर CIBIL रिपोर्ट (जिसे CIR यानी क्रेडिट सूचना रिपोर्ट भी कहा जाता है) में पाए गए क्रेडिट इतिहास का उपयोग करके प्राप्त किया जाता है। CIR एक व्यक्ति का समय अवधि में विभिन्न प्रकार के ऋण और क्रेडिट संस्थानों में क्रेडिट भुगतान इतिहास होता है। CIR में आपकी बचत, निवेश या सावधि जमा का विवरण नहीं होता है।”

CIBIL Score एक बहुत जरूरी पैरामीटर, जिसका उपयोग बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों लोन दिये जाने के पूर्व चेक किया जाता है। जिन ग्रहकों CIBIL Score ज्यादा होता है उन्हे कम ब्याज दर पर आसानी से लोन दिया जाता है। और जिनका CIBIL Score कम होतो है उन्हे बैंक द्वारा अधिक ब्याज दर पर लोन दिया जाता है या तो बैंक लोन ही नहीं दिया जाता है। इसलिए आप हमेशा अपना CIBIL Score अच्छा रखना जरूरी है।

How is CIBIL Score Calculated?

  • भुगतान इतिहास (Payment History) – 35%
  • क्रेडिट जोखिम (Credit Exposure) – 30%
  • क्रेडिट इतिहास (Credit History) – 15%
  • क्रेडिट प्रकार (Credit Type) – 10%
  • हाल की गतिविधियाँ (Recent Activities) – 10%

Cibil Companies in India

भारत मे मुख्‍य रूप से नीचे दी गयी चार कंपनी CIBIL Score की जानकारी और रिपोर्ट आपने पास सुरक्षित रखती है।

  • TransUnion CIBIL
  • Equifax
  • Experian
  • CRIF High Mark
Ravindra Dawar
Ravindra Dawar
Articles: 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *